Breaking
भारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हरायाबीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 21से25 फ़रवरी तकहरियाणा,पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और कुलतार सिंह संधवान ने किया यूपी विधानसभा का भ्रमण
उत्तर प्रदेश

रालोद और सपा के बीच गठबंधन में सबसे ज्यादा अहम सीटों का बंटवारा ।

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त सियासी घराने, अपनी अपनी जुगत बैठाने की तैयारी कर रहे हैं , हर महारथी अपना गणित बैठाने में लगे हुए हैं। सपा और रालोद के बीच गठबंधन लगभग तय ही हो गया है। सीटों के बंटवारे के गणित में सपा और रालोद मुजफ्फरनगर जिले की चार-चार सीटों पर दावा कर रहा है।

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के सपा में शामिल हो जाने से चरथावल सीट पर नए समीकरण बन रहे हैं। अब फैसला दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व करेगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही सियासी उठापटक तेज हो गई है। चुनावी मैदान में उतरने के लिए सभी अपना गणित लगाते हुए दावा ठोक रहे हैं। रालोद और सपा के बीच गठबंधन में सबसे ज्यादा अहम सीटों का बंटवारा है। चर्चा है कि शुरुआती बातचीत में रालोद ने बुढ़ाना, चरथावल, मीरापुर और पुरकाजी सीट पर दावा किया है। रालोद की मंशा है कि सपा को सिर्फ खतौली और सदर सीट ही दी जाए। उधर, सपा भी चार सीटों पर दावा कर रही है। सदर, खतौली और चरथावल के अलावा मीरापुर और पुरकाजी में सपा एक सीट चाहती है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएंगे तो सीटों को लेकर सियासी गणित और अधिक गरमाएगा। दोनों राजनीतिक दल शीर्ष नेतृत्व के समक्ष अपना-अपना गणित बता रहे हैं। दोनों दलों के स्थानीय नेताओं ने हाईकमान को गणित समझाया है, अब सीटों पर फैसला शीर्ष नेतृत्व को करना होगा।
गठबंधन में रालोद ने चरथावल विधानसभा पर भी अपना दावा किया था। लेकिन पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके बेटे पंकज मलिक के सपा में शामिल हो जाने के बाद सीट का गणित बदल गया है। पूर्व विधायक पंकज मलिक चरथावल से दावेदारी पेश कर सकते हैं। मलिक परिवार के सपाई बनते ही चरथावल विधानसभा सीट पर पेंच फंस गया हैं।
कौन किस सीट को छोड़ रहा
गठबंधन में रालोद सदर और खतौली विधानसभा को सपा के लिए छोड़ना चाहती है। जबकि सपा बुढ़ाना विधानसभा को रालोद के लिए छोड़ने के लिए तैयार है। मीरापुर और पुरकाजी पर बैठकर बात करने की स्थिति है, जबकि चरथावल पर सबसे अधिक उठापटक रहेगी।

वर्तमान में सपा-रालोद खाली हाथ
जिले की प्रत्येक सीट पर भाजपा का कब्जा है। सदर सीट पर कौशल विकास राज्यमंत्री, कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना में भाजपा के उमेश मलिक, पुरकाजी सुरक्षित सीट पर प्रमोद ऊंटवाल, मीरापुर में अवतार भड़ाना और खतौली में विक्रम सैनी विधायक है। चरथावल से विधायक चुने गए विजय कश्यप का निधन हो चुका है। वर्तमान में सभी सीटों पर भाजपा के विधायक है।

Related Articles

Back to top button