प्रादेशिक
कौशांबी: हादसे मे युवक की मौत के बाद हँगामा, भीड़ ने ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ कर पीटा
कौशांबी। महेवाघाट कोतवाली क्षेत्र के भगत का पूरा गाव मे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट मे आने से मौत का शिकार हुआ युवक अपने 4 वर्षीय बेटे को पिचकारी दिलाने घटना स्थल पर पहुचा था। जहाँ जिक-जैक ब्रेकर मे फस अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर की चपेट मे 3 लोग आ गए। जिसमे एक की मौत हो गई जबकि मासूम सहित एक अन्य युवक गंभीर बताए जा रहे है। हादसे के बाद घटना पर पहुचने मे पुलिस की देर से ग्रामीणों ने जमकर हँगामा किया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ उसे पीट पीट कर अधमरा कर दिया। ट्रैक्टर मे तोड़ फोड़ कर उसमे आग लगाने की कोशिस की गई। मौके पर पहुची पुलिस से भी आक्रोशित ग्रामीण भिड़ते नज़र आए। करीब 3 घंटे के हंगामे के बाद 3 थानो की पुलिस ने मौके पर पहुच हालत को काबू मे किया।
महेवाघाट कोतवाली के रानीपुर हटवा के रहने वाले सुभाष सिंह उर्फ गुड्डू (26) पुत्र भैरव प्रसाद सिंह मंगलवार की दोपहर अपने 4 वर्षीय बेटे सुमित को होली की पिचकारी दिलाने भगत का पूरा स्थित दुकान पहुचे। उनके साथ बाइक पर उनका साथी गोलू पुत्र सुरेन्द्र सिंह भी मौजूद था। बाइक खड़ी कर दोनों अभी बात ही कर रहे थे। तभी चौराहे के पास से जिक-जैक ब्रेकर मे फस अनियंत्रित हुए ईंट लदे ट्रैक्टर से सुभाष, बेटे सुमित और दोस्त गोलू को अपनी चपेट मे ले लिया। इस हादसे मे सुभाष की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि सुभाष का बेटा सुमित और दोस्त गोलू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ बंधक बना लिया। गुस्से और आक्रोश मे लोगो ने ट्रैक्टर चालक की खूब पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया। ट्रैक्टर मे लदी ईंट को सड़क पर फेक उसमे तोड़ फोड़ कर आग लगाने की नाकाम कोशिस की।
स्थानीय लोगो के अनुसार हादसे के बाद कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई लेकिन पुलिस करीब 1 घंटा देर से पहुची। जिसके चलते थाना पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगो के लाश कब्जे मे ले रहे पुलिस कर्मियों से भीड़ गए। आक्रोशित लोग ट्रैक्टर ड्राइवर को अपने कब्जे मे लेकर जान से मरने पर उतारू थे। पुलिस ने बड़ी मुस्किल से उसे अपने कब्जे मे लाकर बचाया। नाराज़ परिजनो और ग्रामीण पीड़ित को तत्काल मुआवजा दिलाए जाने की माँग कर रहे थे। करीब 3 घंटे घटना स्थल पर हँगामा होता रहा। हालत बेकाबू होता देख पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पश्चिम शरीरा, मंझनपुर और स्थानीय पुलिस बल को भारी संख्या मे भेज हालात को काबू के किया।
इंस्पेक्टर महेवाघाट नरेंद्र सिंह ने बताया, मृतक की लाश को कब्जे मे लेकर पीएम की कार्यवाही कराई जा रही है। आरोपित ट्रैक्टर ड्राइवर संजय रैदास को हिरासत मे लिया गया है। घटना स्थल पर शांति व्यवस्था कायम कराई गई है। पुलिस के देर से पहुचने मे देरी नहीं हुई चौकी पुलिस मौके पर तत्काल पहुच गई थी। लोगो के अंदर हादसे के बाद उपजे आक्रोश के चलते हँगामा हुआ था। जो अब नियंत्रण मे है।