Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
Breaking Newsउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

अखिलेश यादव को केशव प्रसाद मौर्य ने भ्रमित न होने का दिया सुझाव

लखनऊ । बहती गंगा में हाथ धोने वालों की कमी नहीं है , हर कोई चाहता है की उसका सिक्का चले , और इसी कड़ी में अब लखनऊ के केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव का भरम तोड़ने को किया कटाक्ष , उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सुझाव दिया है कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अपना नाम बदलकर ‘अखिलेश अली जिन्ना’ रख लेना चाहिए। अखिलेश यादव तब से बीजेपी के निशाने पर हैं, जबसे उन्होंने महात्मा गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ जिन्ना के नाम का इस्तेमाल किया है। अखिलेश ने कहा था कि उन्होंने इस महीने की शुरूआत में भारत को आजादी दिलाने में मदद की थी, और संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटे थे।

मौर्य ने  कहा कि समाजवादी पार्टी की तुष्टिकरण की राजनीति ने जिन्ना को सबसे आगे ला दिया है, इसलिए मैं अखिलेश यादव से कहता हूं कि उन्हें अपना नाम बदलकर अखिलेश अली जिन्ना कर लेना चाहिए। उन्हें अपनी पार्टी का नाम बदलकर जिन्नावाड़ी दल कर लेना चाहिए।

मौर्य ने समाजवादी पार्टी को चेतावनी भी दी कि जिन्ना उन्हें चुनाव नहीं जिताएंगे। उन्होंने गैंगस्टर से राजनेताओं के साथ पार्टी के संबंधों को लेकर भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

मौर्या ने कहा कि न तो (मोहम्मद अली) जिन्ना और न ही अतीक अहमद या (मुख्तार) अंसारी उन्हें इस चुनाव में जीतने में मदद करेंगे। यूपी के लोगों ने कमल (बीजेपी) को चुना है। फायदा राज्य के लोगों तक ईमानदारी से पहुंच रहा है। यहां माफिया और गुंडे खत्म हो गए हैं और लोग शांति से हैं।

मौर्य ने दावा किया कि 2012, 2014, 2017 और 2019 में चुनाव हारने के बाद समाजवादी पार्टी दहशत में है। उन्होंने कहा कि उन्हें अगले साल फिर से विधानसभा चुनाव हारने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Related Articles

Back to top button