अंतर्राष्ट्रीय
स्वीडन में 30 साल और उससे कम उम्र के लोगों को मॉडर्ना वैक्सीन पर लगाई गयी रोक
कोपनहेगन। स्वीडन की हैल्थ एजेंसियों ने बुधवार को मॉडर्ना कोविड-19 रोधी टीके (Moderna Vaccine) को 30 वर्ष और उससे कम आयु के लोगों को देने की अनुमति वापस ले ली और कहा कि ऐसा एहतियात के चलते किया गया.
स्वीडन की जन स्वास्थ्य एजेंसी ने एक बयान में कहा कि मॉडर्ना टीका देना निलंबित इसलिए किया गया है क्योंकि इससे हृदय की मांसपेशियों में सूजन जैसे दुष्प्रभाव का खतरा है. बयान में कहा गया कि इससे प्रभावित होने का खतरा बेहद कम है.
स्वीडन के मुख्य महामारी विज्ञान विशेषज्ञ एंडर्स टेगनेल ने कहा कि स्थिति का बारीकी से अध्ययन किया जाता है और तत्काल कार्रवाई करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड-19 रोधी टीका सुरक्षित हो और महामारी से प्रभावी सुरक्षा दे सके.