खाने मे नमक बराबर घटे सरसों तेल के दाम,तेल के दामों मे आई कुछ गिरावट।
नई दिल्ली : पिछले कुछ समय से महंगाई की मार झेल रही गरीब जनता को रोज मर्रा की चीजो को खरीदने में भी दुशवारी का सामना करना पड़ रहा है जैसे सरसो का तेल इंसान के जीवन की दैनिक ज़रूरत हैं। इसलिए इसके दामों में वृद्धि होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी के बाद सरसों तेल के दामों में भी गिरावट देखने को मिल रही हैं।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, लखनऊ सहित कई शहरों में सरसो तेल के दाम पहले से कुछ कम हुई हैं। हालांकि अभी भी लोगों को सरसो का तेल 170 से 180 रुपये लीटर मिल रहा हैं। लोग इसके दामों में कमी होने का इंतजार कर रहे हैं।
तेल बेचने वाले दुकानदारों की मानें तो पिछले कुछ दिनों में सरसो तेल के दाम प्रति टिन 10 से 15 रुपये तक कम हुए हैं। इस साल सरसो का उत्पादन भी ठीक हुआ हैं। इससे आने वाले दिनों के इसके तेल के दामों में कमी देखने को मिल सकती हैं।
दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, लखनऊ में सरसों तेल के नया रेट, यहां जानिए?
दिल्ली में सरसो तेल के दाम : 170 से 180 रुपये प्रतिलीटर।
गुरुग्राम में सरसो तेल के दाम : 165 से 175 रुपये प्रतिलीटर।
मेरठ में सरसो तेल के दाम : 170 से 175 रुपये प्रतिलीटर।