Latest News
राहुल गाँधी का PM मोदी पर करारा हमला ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा हैSRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक सात चरणों में होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, 4 जून को सुनाये जाएंगे नतीजेंकेजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, 1 अप्रैल को अगली सुनवाईPM मोदी के निमंत्रण पर भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री, अश्विनी चौबे ने किया स्वागतइलेक्टोरल बांड का आंकड़ा हुआ जारी, जाने किस कंपनी ने दिया कितना चंदानये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभारक्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 में 12वीं फेल ने बेस्ट फिल्म का जीता अवॉर्डबाइडेन ने यूक्रेन को 300 मिलियन डॉलर का एक नया पैकेज भेजने का किया एलानमोदी ने 3 सेमीकंडक्टर प्लांट की रखी आधारशिला, कुल 1.25 लाख करोड़ की है योजना
Newsराष्ट्रीयहेल्थ

कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी, 35,662 नये मरीज, मरने वालों की संख्या 281

NEW DELHI: कोरोना ने फिर भारत में अपने पैर पसारने शुरू किये है करोना संक्रमित मरीजो़ं की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 662 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 281 मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 हो गई है। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती दिख रही है।
तीसरी लहर की चेतावनी के बीच हर दिन कोरोना का ग्राफ ऊपर और नीचे जा रहा है. पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 662 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 281 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 हो गई है।
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 65,15,111 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,38,389 लोगों की मौत हुई है।
दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 44,69,488 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 23,296 मौतें हुई हैं। इसी तरह 29,66,193 ​मामलों और 37,573 मौतों के साथ कर्नाटक और 26,42,030 मामलों और 35,288 ​मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button