उत्तर प्रदेशराज्य
घमासान हो रहा अम्बेडकर की ऑयल पेंटिंग लगाने की मांग को लेकर
लखनऊ । कभी अटल बिहारी बाजपई कभी काशी राम तो कभी अन्य राजनेताओ के नाम पर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी सियासी रोटी सेकने को तैयार रहती है। इसी क्रम में अब बाबा साहेब के नाम पर भी घमासान मच गया है । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के विधायकों ने ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व में विधान भवन में चित्र दीर्घा में डॉ बी.आर. अम्बेडकर की ऑयल पेंटिंग लगाने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरना दिया। एसबीएसपी के चारों विधायक चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास पर बैठ गए और कहा कि उन्होंने स्पीकर से अम्बेडकर की एक पेंटिंग को गैलरी में शामिल करने का आग्रह किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
राजभर ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी का विरोध बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और जाति जनगणना की मांग के समर्थन में भी है।