Breaking Newsमहाराष्ट्र
बंगलुरू एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह हुई बेकाबू, पटरी से उतरे डिब्बों से अफरातफरी का माहौल ।

बंगलुरू : कन्नूर से बंगलुरू जा रही कन्नूर-बंगलुरू एक्सप्रेस के साथ हुआ हादसा, आज सुबह तड़के 3:50 बजे बड़ा हादसा हो गया। एक्सप्रेस के पांच डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए, जिससे चीख-पुकार मच गई।
हालांकि, इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
दक्षिणी-पश्चिम रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा बंगलुरू मंडल के टोपपुरू-सिवदी के बीच में हुआ। जब अचानक से कुछ पत्थर पटरी पर आकर गिर गए, जिससे पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के वक्त ट्रेन में 2348 यात्री सवार थे, लेकिन किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।