
अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप लखनऊ ने ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्रा0वि0वि0 में टी0बी0 रोगियों को पोषण पोटली प्रदान कर उनके चेहरे पर मुस्कान और जीवन में नई ऊर्जा भर दी। कार्यक्रम का संचालन ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्रा0वि0वि0 के कुलपति प्रो0 जे0पी0 पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 डी0पी0 सिहं एवं कार्यकारी निदेशक सर्वेश सिंह चौहान द्वारा पोषण पोटली टी0बी0 रोगियों को वितरित की। प्रो0 जे0पी0 पाण्डेय ने एस आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम समाज में सेवा और सहयोग की एक अद्वीतीय मिसाल है।