उत्तर प्रदेश भाजपा को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, पीयूष गोयल ने किया ऐलान, जाने कौन है पंकज चौधरी
उत्तर प्रदेश में पंकज चौधरी के ज़रिए भाजपा की नज़र ओबीसी वोट बैंक पर

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
आनन्द गोपाल चतुर्वेदी।
लखनऊ।आज उत्तर प्रदेश भाजपा को लम्बे गहन मंथन के बाद आख़िर अध्यक्ष मिल ही गया,पिछले काफ़ी समय से यूपी भाजपा को एक ऐसे प्रदेश अध्यक्ष की तलास थी जो संघटन और सरकार में संजस्य बैठा सके।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज़ कुछ सौ दिन ही बचे हैं,ऐसे में भाजपा के नेतृत्व ने पंकज चौधरी को ही अध्यक्ष पद के लिए क्यों चुना,अभी हालही में हुए बिहार चुनाव में भाजपा और एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया,बिहार जैसा ही प्रदर्शन भाजपा उत्तर प्रदेश में भी करना चाह रही है।
लेकिन उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी काफ़ी मज़बूत है और बड़ा जनाधार है,अखिलेश यादव ने एक पीडीए कार्ड चला जिसका उन्हें लोक सभा चुनाव 2024 में ज़बरदस्त लाभ हुआ वो कॉंग्रेस और इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर केन्द्र की मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत पाने रोक दिया,और एनडीए की सरकार चल रही है।
आपको बतादें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में अखिलेश यादव एक बड़ी चुनौती हैं।
कौन है पंकज चौधरी ?
पंकज चौधरी सात बार के सांसद है,एक सफल व्यवसाई हैं,ओबीसी समाज से समाज से आते हैं, श्री चौधरी जाति से कुर्मी हैं और उत्तर प्रदेश में कुर्मियों का एक बड़ा जनाधार है,पंकज चौधरी को अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने अखिलेश के पीडीए कार्ड की धार को कम करने का काम किया है।




