Breaking
ट्रंप के पास टैरिफ लगाने का कोई कानूनी अधिकार नहीं: अमेरिकी अदालतट्रंप के सलाहकार का भारत पर बड़ा आरोप, कहा “भारत जो कर रहा है, उससे अमेरिका में हर कोई नुकसान उठा रहा है।”ट्रम्प के द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ हुआ लागूहिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा का किया भ्रमणअमेरिका की धमकियों के बावजूद रूस से तेल व्यापार जारी रखेगा भारतओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबरट्रंप ने लगाया भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कहा टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहाIAS संजय प्रसाद सीएम योगी के क्यों हैं इतने विश्वासपात्र ,जाने कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिली?एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 4थे टेस्ट में अंशुल कंबोज का डेब्यू, बने भारत के 318वे टेस्ट प्लेयरमानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन बिल पेश
अपराधउत्तर प्रदेश

भाई दूज पर बहन से नहीं मिल सका भाई, बदमाशों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या|

उत्तर प्रदेश ; राजधानी लखनऊ क़स्बा काकोरी  (Lucknow) में बदमाशों द्वारा  एक युवक की हत्या ,(Murder) बदमाशों ने पीट पीट की  हत्या . युवक बहन से मिलने के लिए उसके  घर जा रहा था. पुलिस का कहना है कि युवक के चेहरे पर वार किया गया है, सूचना पर पुलिस ने शिनाख्त करवाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच रही है.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी ग्रामीण हरदेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया. वहीं फॉरेंसिक और फिंगर एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची. ताकि साक्ष्य एकत्र कि जा सकें. पुलिस का कहना है कि मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के कई निशान पाए गए और पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और इसकी जांच शुरू कर दी है. युवक के पास से उसका मोबाइल फोन और पर्स बरामद हुआ और इसके बाद उसकी शिनाख्त हुई. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक युवक की बाइक मौके पर नहीं मिली है.

पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल काकोरी क्षेत्र के जिल्हापुर गांव का रहने वाला था. उसके बड़े भाई रिंकू का कहना है कि राहुल रात करीब नौ बजे माल के कोलवा गांव जाने की बात कहकर अपाचे मोटरसाइकिल से निकला था. लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा.आज सुबह पुलिस द्वारा राहुल के घर वालों को सूचना मिली है , वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण हरदीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी. पुलिस इस मामले की जांच करही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button