Breaking
भारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हरायाबीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 21से25 फ़रवरी तकहरियाणा,पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और कुलतार सिंह संधवान ने किया यूपी विधानसभा का भ्रमण
मनोरंजन

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट से लेकर विक्की कौशल-कैटरीना कैफ जैसे सितारें बने राम मंदिर प्राण प्रतिस्ठा के साक्षी

अयोध्या। राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो चुका है। इस समारोह में फिल्मी जगत की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं। विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, रोहित शेट्टी, अमिताभ बच्चन. अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने सहित कई बड़ी हस्तियां इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनीं। इस भव्य समारोह से बॉलीवुड हस्तियों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने, आयुष्मान खुराना और रोहित शेट्टी को एक साथ कैमरों में कैद किया गया। ये सभी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंचे थे। इन सभी सितारों ने एक-साथ सेल्फी के लिए पोज भी दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सभी सितारे भारतीय कपड़ें पहने स्पॉट हुए। हीरोइनों को जहाँ साड़ी पहने देखा गया। वहीं हीरो कुर्ता-पजामा में देखें गए। बता दें, इवेंट शुरू होने से कुछ देर पहले इन सभी सितारों को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। यहाँ से इन्होंने अयोध्या के लिए उड़ान भरी थी।

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी, राजकुमार हिरानी और फिल्म निर्माता महावीर जैन भी इस भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारतीय फिल्म उद्योग के दल के साथ मंदिर शहर अयोध्या पहुंचे थे। हेमा मालिनी, रजनीकांत, पवन कल्याण, शंकर महादेवन, मधुर भंडारकर, सुभाष घई, शेफाली शाह, विपुल शाह, रणदीप हुडा तथा उनकी पत्नी लिन लैशराम, आदिनाथ मंगेशकर, अनु मलिक और सोनू निगम रविवार को ही अयोध्या पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button