Breaking
Early News Hindi Daily E-Paper 1 December 2025Early News Hindi Daily E-Paper 28 November 2025फुटबॉल मैदान पर लहराएगा यूपी विधानसभा का परचम — तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनितEarly News Hindi Daily E-Paper 26 November 2025फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र नहीं रहे, 89 साल की उम्र में ली आख़िरी साँसलखनऊ के एक स्कूल के कार्यक्रम में CM योगी ने कहा दुनिया ढाई अरब बच्चों के स्कूल बस्ते के बोझ को कम करने के बारे में सोचना चाहिएबिहार-20 नवम्बर 2025 – नीतीश कुमार ने 10 वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथबिहार-भाजपा से दो डिप्प्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्ह ने ली शपथबिहार में मंत्रियों की शपथ – BJP से 14, JDU से 8, LJP(R)से 2 HAM से 1,RLM से 1बिहार में आज शपथ ग्रहण,10वीं बार फिर से नीतीशे कुमार
मनोरंजन

मेकर्स की जेब ढीली कर दी यश और संजय दत्त ने, फिल्म के लिए सितारों ने वसूली तगड़ी रकम

नई दिल्ली। सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2) की रिलीज में बस कुछ ही दिन बाकी है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. इसके पहले पार्ट की जबदस्त सफलता को देखते हुए सीक्वल को बड़े स्तर पर बनाया गया है. यहां तक कि लीड एक्टर्स यश और संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मेकर्स से भारी-भरकम फीस की डिमांड की है. आइए जानते हैं किस स्टार ने अपने रोल के लिए कितनी रकम वसूली है.

KoiMoi ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि यश (Yash) ने ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ के लिए 15 करोड़ रुपये फीस ली थी. वहीं अब उन्होंने ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के लिए अपनी फीस डबल कर दी है और 15 करोड़ रुपये ज्यादा चार्ज किए हैं. यश ने मेकर्स से 30 करोड़ रुपये की फीस ली है, जो बाकी स्टारकास्ट से सबसे ज्यादा है.

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का हिस्सा हैं. फिल्म में यश और संजय दत्त के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. इस मूवी में संजय दत्त खूंखार विलेन ‘अधीरा’ के किरदार में नजर आएंगे. उन्होंने अपने इस निगेटिव किरदार के लिए 9 करोड़ रुपये फीस ली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपये फीस ली है. वह मूवी में प्राइम मिनिस्टर रमिका सेन की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं, श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) ने फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये बतौर फीस ली है.

Related Articles

Back to top button