Breaking
ट्रंप के सलाहकार का भारत पर बड़ा आरोप, कहा “भारत जो कर रहा है, उससे अमेरिका में हर कोई नुकसान उठा रहा है।”ट्रम्प के द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ हुआ लागूहिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा का किया भ्रमणअमेरिका की धमकियों के बावजूद रूस से तेल व्यापार जारी रखेगा भारतओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबरट्रंप ने लगाया भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कहा टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहाIAS संजय प्रसाद सीएम योगी के क्यों हैं इतने विश्वासपात्र ,जाने कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिली?एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 4थे टेस्ट में अंशुल कंबोज का डेब्यू, बने भारत के 318वे टेस्ट प्लेयरमानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन बिल पेशउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिया अचानक इस्तीफा
Breaking Newsअर्ली बिज़नेसउत्तर प्रदेशराज्य

सब्जियों के बढ़े दाम छू रहे आसमान , बिगड़ा ग्रहणियों का बजट।

लखनऊ : महंगाई पर मची हाहाकार ,हर तरफ यही रोना है, ये रोना खत्म होने का नाम ही नही ले रहा, एक तो शादियों का सीजन, जिसके कारण भी शहर में सब्जियों की खपत बढ़ गई है, इसी कारण सब्जियों के दाम ज्यादा थे। और अन्य जिलों से आने वाली सब्जियों की आवक कम हो गई है। इस कारण सब्जियों के दाम असमान छू रहे हैं। संवाद
ये हैं सब्जियों के प्रति किलो भाव
टमाटर 100 रुपये, आलू 25 से 30, लौकी 40, सैम 100 रुपये, शिमला मिर्च 100 रुपये, गाजर 40 रुपये, गोभी 30 रुपये, पत्ता गोभी 40 रुपये, बैंगन 20 रुपये, प्याज 50, लहसुन 100 रुपये, अदरक 60 रुपये, हरी मिर्च 30 रुपये, नीबू 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
सहालगों में सब्जियों की खपत बढ़ गई है। टमाटर बाहर से आता है। इस कारण टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए है। अन्य सब्जियों के दाम भी आवक कम होने से बढ़े हुए हैं।

सर्दियों के सीजन में आने वाली सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस कारण खरीदने में मुश्किलें आ रही हैं। सब्जी के बढ़ते दामों से बजट गड़बड़ा रहा है। दुकानदार सहालग के चलते रेट बढ़ने की बात कह रहे हैं।
कई महीने से सब्ज्यिों के रेट अधिक थे। अब सोचा कि डीजल के रेट गिर गए हैं तो सब्जी के रेट भी कम होंगे, लेकिन टमाटर व आलू सहित अन्य सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं। इस कारण कम सब्जियां खरीदकर काम चलना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button