Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
Newsअपना शहरअर्ली बिज़नेसउत्तर प्रदेशराज्य

सब्जियों के बढ़े दाम छू रहे आसमान , बिगड़ा ग्रहणियों का बजट।

लखनऊ : महंगाई पर मची हाहाकार ,हर तरफ यही रोना है, ये रोना खत्म होने का नाम ही नही ले रहा, एक तो शादियों का सीजन, जिसके कारण भी शहर में सब्जियों की खपत बढ़ गई है, इसी कारण सब्जियों के दाम ज्यादा थे। और अन्य जिलों से आने वाली सब्जियों की आवक कम हो गई है। इस कारण सब्जियों के दाम असमान छू रहे हैं। संवाद
ये हैं सब्जियों के प्रति किलो भाव
टमाटर 100 रुपये, आलू 25 से 30, लौकी 40, सैम 100 रुपये, शिमला मिर्च 100 रुपये, गाजर 40 रुपये, गोभी 30 रुपये, पत्ता गोभी 40 रुपये, बैंगन 20 रुपये, प्याज 50, लहसुन 100 रुपये, अदरक 60 रुपये, हरी मिर्च 30 रुपये, नीबू 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
सहालगों में सब्जियों की खपत बढ़ गई है। टमाटर बाहर से आता है। इस कारण टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए है। अन्य सब्जियों के दाम भी आवक कम होने से बढ़े हुए हैं।

सर्दियों के सीजन में आने वाली सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस कारण खरीदने में मुश्किलें आ रही हैं। सब्जी के बढ़ते दामों से बजट गड़बड़ा रहा है। दुकानदार सहालग के चलते रेट बढ़ने की बात कह रहे हैं।
कई महीने से सब्ज्यिों के रेट अधिक थे। अब सोचा कि डीजल के रेट गिर गए हैं तो सब्जी के रेट भी कम होंगे, लेकिन टमाटर व आलू सहित अन्य सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं। इस कारण कम सब्जियां खरीदकर काम चलना पड़ रहा है।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button