हरदोई: वर्षों से सड़क मार्ग पर गंदे जल भराव को लेकर लोगों में आक्रोश

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क। अजीत कुमार वर्मा।
हरदोई। प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई स्वच्छ भारत मिशन अभियान योजना जिम्मेदारों के लापरवाही के चलते धरातल पर हुई धडाम बता दे जिले के विकास खंड अहिरोहरी की ग्राम पंचायत अठौआ गाँव का मुख्य मार्ग कई सालों से जर्जर व नाली न होने से गाँव के गंदे पानी का तालाब सा बना सडक मार्ग इससे आवागमन करने वालों को मुसीबतों का सामना करना पड रहा स्कूली बच्चों व बाहर से आने जाने वालों का बुरा हाल प्रशासन की अनदेखी से इस गाँव के बाशिंदे अपनी बदहाली को लेकर आंशू बहा रहे गाँव के बाशिंदों ने परेशान होकर उच्च प्रशासनिक अधिकारियों तक अपनी पीडा पहुंचाने के लिये मीडिया /पत्रकारों का सहारा लिया गाँव के ही मुन्नी देवी ,मीनू तिवारी,क्रांति,रामेश्वरी,सुभाष त्रिपाठी,जगजीवन,कश्यप,सत्य प्रकाश तिवारी,सहित दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रशासनिक अधिकारियों सहित क्षेत्रीय विधायक व ब्लाक प्रमुख को अवगत कराया इसके बावजूद भी समास्या का समाधान नहीं किया गया राहगीरों के लिये यह सडक मार्ग नाहसूर बन गई तथा मार्ग के माध्य गंदा जल भराव के कारण सडक टूटकर गड्ढों में तब्दील होने से राहगीरों आये दिन वाहन फसते सबसे अधिक दिक्कत दो पहिया वाहनों को होती है तथा दो पहिया वाहन गंदे जल भराव में बंद हो जाते है तथा नन्हे मुन्ने बच्चों की स्कूलिगं प्रवाहित होती है इसके चलते ग्रामीण लांम बंद होकर आंदोलन करने को विवश तथा बिद्दालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि इस जटिल समास्या का समाधान होना चाहिए ग्राम प्रधान अतुल कुमार ने बताया यह मार्ग पीडब्लूडी बिभाग में आता है परन्तु अभी तक पीडब्लूडी क्यों मूकदर्सक बना पीडब्लूडी बिभाग आप का ध्यान किधर है सडक मार्ग पर गंदा जल भराव इथर है उपरोक्त मामले पर जब मीडिया ने ब्लाक प्रमुख धर्मबीर सिंह पन्ने से वर्जन लिया तो प्रमुख ने बताया कि हमारे क्षेत्र की समस्या है कानूनी प्रकिया के ताहत कुछ कार्यों मे बिलंभ हो जाता है मेरा प्रयास जारी है मनरेगा में भेजा गया है ब्लाक प्रमुख ने उम्मीद जताई हो जायेगा जिससे को काफी सहूलियत मिलेगी ।