Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
Newsस्पोर्ट्स

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी होगा ये जबरदस्त बल्लेबाज।

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के मेगा आक्शन की तारीखों के ऐलान से पहले सभी फ्रेंचाइजी अगले सीजन की तैयारियों में जुट गई क्योंकि अबकी बार उन्हें 2 नई टीमों का सामना करना पड़ेगा.भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने एक बल्लेबाज का नाम बताया है, जो 20 करोड़ से ज्यादा में बिक सकता है.

आईपीएल 2022 के लिए नए सिरे से खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी, हालांकि कुछ क्रिकेटर्स पहले से ही रिटेन किए जाएंगे. अहमदाबाद और लखनऊ के तौर पर टूर्नामेंट से नई टीमें जुड़ चुकी हैं. इन दोनों फ्रेंचाइजियों को कुछ प्लेयर्स पहले से ही खरीदने की छूट मिल सकती है
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अगर केएल राहुल मेगा ऑक्शन में जाते हैं और अगर ड्रॉफ्ट सिस्टम में किसी खिलाड़ी की सेलरी फिक्स नहीं होती है, तो केएल राहुल आसानी से मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे. 20 करोड़ प्लस
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज हैं. जब राहुल अपनी लय में हो तो किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं वो तूफानी बैटिंग करते हैं. राहुल शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उसके बाद वो एकदम से बॉलर्स पर अटैक कर देते हैं. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से ही सभी गेंदबाज उनसे खौफ में रहते हैं. राहुल कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं, इसलिए आईपीएल मेगा ऑक्शन में दो नई फ्रेंचाइची लखनऊ और अहमदाबाद उनको अपने खेमे में शामिल कर सकती हैं.
आईपीएल (IPL) 2021 में केएल राहुल के बल्ले ने जमकर आग उगली थी. उन्होंने 13 मैचों में 626 रन बनाए हैं, जिसमें 6 हॉफ सेंचुरी शामिल हैं. आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने खतरनाक अंदाज में बैटिंग करते हुए अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं. राहुल ने आईपीएल में कुल 94 मैच खेले हैं, जिसमें 3273 रन बनाए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल को पंजाब किंग्स अगले साल ड्रॉप कर सकता है.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button