शरीर की छोटी-मोटी परेशानियों का इलाज आपकी उंगलियों से ही करें
हमारे शरीर के अलग अलग हिस्से किसी न किसी तरह आपस में कनेक्टेड होते है जो परेशानी होने पर हमे आगाह भी करते है और परेशानी को दूर करने का राज भी इनमे ही होता है. इसी प्रका हमारे हाथ का अंगूठा फेफड़ो से सम्बंधित होता है। तो दिल की धड़कन अचानक से बढ़ जाए तो अंगूठे की मसाज करने से फायदा मिलता है।
ये उंगली आंतों से जुड़ी होती है। तो अगर कभी पेट दर्द हो तर्जनी ( Index Finger)को हलके हाथों से रब करें। दर्द काफी हद तक दूर हो जाता है।
चक्कर या बेचैनी महसूस होने पर मध्यमा उंगली की मालिश करने से काफी आराम मिलता है क्योंकि इससे बॉडी में ब्लड का सर्कुलेशन सही तरीके से होने लगता है।
मन खराब होने और शांति पाने के लिए अनामिका उंगली की मसाज करें साथ ही हल्का सा खींचें भी। इससे राहत मिलती है।
हाथ की सबसे छोटी उंगली का कनेक्शन किडनी और सिर से जुड़ा हुआ होता है। तो जब कभी सिरदर्द हो रहा है तो इस उंगली की मसाज करें। साथ ही किडनी का भी दुरुस्त बनाए रखने के लिए इस उंगली की मसाज करते रहें।