Breaking
एजुकेशन

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज़ ने बड़े उत्साह से मनाया विश्वकर्मा पूजा

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।

लखनऊ। दिनाक 17 सितम्बर 2025 को स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज़ लखनऊ में बड़े धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गयी और अभियंत्रिकी कार्यशाला मे पूजा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया | इस अवसर पर संस्थान के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शरद सिंह; निदेशक, आशीष भटनागर; महानिदेशक (तकनीकी), प्रो0 भरत राज सिंह; निदेशक-प्रबन्धन, डॉ0 जगदीश सिंह, तथा सह-निदेशक, प्रो0 धर्मेन्द्र सिंह, मुख्यमहाप्रबंधक, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, अधिष्ठाता-छात्रकल्याण, डा. पी.के. सिह, विभागाध्यक्ष, डा. कमलेश सिह,प्रधानाचार्य-डिप्लोमा, अमरजीत सिंह , विभागाध्यक्ष, सुनित कुमार मिश्र पंकज यादव, गौरव ओझा, अनूप सिंह, अतुल तिवारी, राहुल सिह, कुल-सचिव , एस.एन. शुक्ल; कार्यशाला-अधिकारी, अरून सिंह व अन्य शिक्षकगण, कर्मचारीगण व छात्रों आदि ने पूजा में बढ-चढकर भाग लिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओ ने रंगोली व डिसास्टर से सम्बन्धित पोस्टर का भी प्रदर्शन किया और तीन-तीन श्रेष्ठतम रंगोली व पोस्टर पर छात्र-छात्राओ को सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

विश्वकर्मा पूजा में सम्मिलित सम्मस्त शिक्षक, कर्मचारीगणों व छात्रों ने राष्ट्र निर्माण में तकनीकी ज्ञान को बढाने व भारत की संरचना को सुदृढ़ व आत्मनिर्भर बनाने में भागीदारी का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button