Breaking
उत्तर प्रदेश

देवरिया: समाधान दिवस पर आयी महिला से एसडीएम की नोकझोंक, देर शाम तक महिलाओं ने दिया धरना

 

रुद्रपुर/देवरिया (ब्यूरो):  कोराना काल मे लगे प्रथम दिन तहसील परिसर मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस में समस्या को लेकर आयी  पीड़ित महिला से गांव के एक दबंग व्यक्तियों के खिलाफ दिये गये प्रार्थना पत्र पर पूछ ताझ के दौरान महिला के पूछने के गलत अन्दाज से एस डी एम रुद्रपुर तीखी नोकझोंक हुई जिससे तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई इसको लेकर एक और आयी फारियादी महिला के साथ धरने पर बैठ गयी।


मालूम हो कि वीना शर्मा रूद्रपुर तहसील में पूर्व में अधिवक्ता थी तभी से उनके गावँ मे जमीन को लेकर विवाद चलता था जिसको लेकर हरदम तहसील दिवस से लेकर उपर के आधिकारी तक को प्रार्थना देती है
आज मंगलवार को ए डी एम की अध्यक्षता मे लगे समाधान दिवस लगा था जहा बीना शर्मा प्रार्थना पत्र देने आयी थी
ग्राम कोरवा निवासी बीना शर्मा ने वारह सूत्रीय ज्ञापन में कहा कि वादिनी के पिता का घर ग्राम कोरवा में है गांव के दबंग व्यक्तियों द्वारा उसके जमीन को कब्जा किया जा रहा है पीड़ित महिला ने बताया कि सरकारी टुयूबेल की नालियों पर अवैध कब्जा कर ग्रामीण आवास योजना के तहत गलत तरीके से निर्माण करवाया जा रहा है मना करने पर आए दिन उसे मारा-पीटा जाता है इस मामले को लेकर तहसील से लेकर कमिश्नर तक का चक्कर लगा रहे हो लेकिन मुझे न्याय नहीं मिल रहा है जिससे दबंगों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं
वहीं उक्त गांव निवासी फरियाद लेकर आई दूसरी महिला इशरावती देवी पत्नी महेंद्र मौर्या ने भी गांव के दबंगों द्वारा उसे मारने पीटने वह मिट्टी गिरने से मना करने की शिकायत समाधान दिवस में किया गया
समाचार लिखे जाने तक दोनों महिलाएं तहसील परिसर में देर शाम तक धरने पर बैठी रही l

Related Articles

Back to top button