Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

चुनाव से पहले पाला बदलने का खेल शुरू

लखनऊ:चुनाव आते ही राजनीतिक पार्टियों में उथल-पुथल शुरू हो जाती है वैसे ही उत्तर प्रदेश में चुनाव आते ही कोई किसी पार्टी को छोड़ता है तो कोई किसी पार्टी को ज्वाइन करता है यह पाला बदलने का खेल शुरू से ही चलता चला आ रहा है। इसी क्रम में सपा में एक और सदस्य शामिल हो रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी (Ambika Chaudhary) और मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बड़े भाई सिबगतुल्ला आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होंगे. शुक्रवार तक चर्चा थी कि पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी शनिवार को सपा में शामिल हो सकते हैं. لعبة الحظ الحقيقية आज ऐसा होने जा रहा है. لعبة ضومنه اون لاين للايفون सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की हिदायत पर अंबिका चौधरी अपने पुत्र एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी के साथ लखनऊ में जमा हैं.

भाजपा ने साधा निशाना
इस पर यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने कहा कि समाजवादियों की करनी और कथनी में फर्क है. कभी कहते हैं गुंडों को पार्टी में शामिल नहीं करेंगे और आज वही काम करने जा रहे हैं. قمار اون لاين हालांकि, उनका कहना है कि वह कुछ भी तैयारी कर लें, विधानसभा चुनाव में भाजपा पर इसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

बता दें कि हाल ही में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले अंबिका चौधरी (Ambika Chaudhary) और आनंद चौधरी (Anand Chudhary) ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) से नाता तोड़ दिया थी. आनंद चौधरी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव बसपा प्रत्याशी के रूप में जीते थे और सपा ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमाया था. तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि अंबिका चौधरी जल्द ही सपा में शामिल होंगे

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button