मनोरंजन
क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 में 12वीं फेल ने बेस्ट फिल्म का जीता अवॉर्ड
मुंबई। क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स का ऐलान हो गया है. मुंबई में आयोजित इस अवॉर्ड्स नाइट में विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इस कैटेगरी में उनका मुकाबला मनोज बाजपेयी और ममूटी जैसे स्टार्स से था. विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. शेफाली शाह ने ‘थ्री ऑफ अस’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल किया. बरुण सोबती की ‘कोहरा’ ने बेस्ट वेब सीरीज के अवॉर्ड पर कब्जा जमाया.
क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 इवेंट में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा. इस इवेंट में ऋचा चड्ढा, अली फजल, करण जौहर, किरण राव, अनिल कपूर, कोंकणा सेन, कल्कि केकलां, दिव्या दत्ता और विद्या बालन जैसे सितारों ने शिरकत की. यह क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स का छठा सीजन रहा.