Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
ऑटो वर्ल्ड

14 दिग्गजों ने दिया अमिताभ बच्चन का साथ, हम हिंदुस्तानी कर रहा हर भारतीय को इमोशनल

मुंबई। भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) से पहले शुक्रवार को ‘हम हिंदुस्तानी’ (Hum Hindustani) गाना रिलीज किया गया. धमाका रिकॉर्डस ने अपना पहला ट्रैक ‘हम हिंदुस्तानी’ (Hum Hindustani) जारी किया जिसमें सिनेमा जगत के 15 दिग्गज शामिल थे. लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, पद्मिनी कोल्हापुरे, अनिल अग्रवाल, सोनू निगम, कैलाश खेर, अलका याग्निक, शब्बीर कुमार, श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, श्रुति हसन, तारा सुतारिया, अंकित तिवारी, सिद्धांत कपूर और जन्नत जुबैर ने गीत को अपनी आवाज दी है.

धमाका रिकॉर्डस की सह-संस्थापक, अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा कि यह मुझे बहुत खुशी देता है कि पारस मेहता के साथ मेरा बेटा प्रियांक कोल्हापुर संगीत विरासत को धमाका रिकॉर्डस के माध्यम से आगे ले जा रहा है, जिसका पहला ट्रैक सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं को समर्पित है. उन्होंने आगे कहा कि सभी दिग्गज और आज के पीढ़ी के सुपरस्टार पहले ट्रैक का समर्थन करने के लिए आगे आए हैं. हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं. देखिए ये सॉन्ग…

वीडियो में बीते साल से कोरोना महामारी के कारण दुनिया की परेशानियों का हाल दिखाया गया है. लेकिन परेशानियों के साथ यह गाना फ्रंटलाइन वर्कर्स के काम को दिखाता है. साथ ही सब ठीक होने की उम्मीद भी जगाता है. इस वीडियो को अब तक तकरीबन 7 लाख बार देखा जा चुका है.

संगीतकारों के परिवार से आने वाली पद्मिनी ने बचपन में अपनी बहन शिवांगी, श्रद्धा कपूर की मां के साथ ‘यादों की बारात’, ‘किताब’ और ‘दुश्मन दोस्त’ जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं. बाद में उन्होंने किशोर कुमार के साथ ‘विधाता’, ‘दाना पानी’, ‘प्रोफेसर की पड़ोसन’, ‘हम इंतजार करेंगे’ और ‘ सड़क छाप’ जैसी फिल्मों के लिए गाना गाया. उन्होंने 1986 में बप्पी लाहिड़ी और उनकी मंडली के साथ लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में ग्रेटर लंदन काउंसिल के लिए प्रदर्शन किया.

धमाका रिकॉर्डस एक म्यूजिक लेबल है जिसे प्रियांक शर्मा और पारस मेहता ने डायरेक्ट किया है. परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रियांक ने व्यक्त किया, ‘मुझे यकीन है कि मैं अपने दादा पंडित पंढरीनाथ कोल्हापुरे को उनकी संगीत विरासत को आगे बढ़ाने के लिए गौरवान्वित करने जा रहा हूं. मैं वास्तव में लता मंगेशकर , अमिताभ बच्चन जैसे महान सुपरस्टार और दिग्गजों का समर्थन और प्यार पाकर धन्य हूं. मुझे उम्मीद है कि यह ट्रैक दुनिया भर में सभी के बीच एकता को प्रेरित करता है, प्रोत्साहित करता है और एकता पैदा करता है.’ गाने को वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन का सपोर्ट है. ‘हम हिंदुस्तानी’ धमाका रिकॉर्डस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button