Breaking
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजितऑपरेशन सिंदूर आत्मनिर्भर भारत की सफलता का उदाहरण है – सीएम योगीदुशांबे ग्लेशियर सम्मेलनः भारत ने जलवायु कार्रवाई के प्रति जताई प्रतिबद्धताभारत बना रहा अपना 5th जेन फाइटर जेटविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में निकली अद्भुत तिरंगा यात्राभारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान में पाकिस्तान के झूठे नैरेटिव का किया पर्दाफाश
Breaking NewsMain slideराष्ट्रीय

पहलगाम: आतंकी हमले में 28 लोगों के मारे जाने की आशंका

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।

श्रीनगर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम से कम 28 लोगो के मारे जाने की आशंका है। इस घटना को याद करते हुए एक महिला पर्यटक ने बताया कि आतंकवादियों ने उसके पति का नाम पूछने के बाद उस पर गोलियां चला दीं। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए।

हमले में जीवित बची एक महिला ने फोन पर बताया कि मेरे पति के सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी इस हमले में घायल हुए हैं। महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक पर्यटक रिसॉर्ट पर अज्ञात आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 12 पर्यटक घायल हो गए।

जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस पहलगाम पर्यटन नगरी के बैसरन घास के मैदानों में पहुंच गई है। तलाशी अभियान भी जारी है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी हमला बैसरन घास के मैदान में हुआ, जो केवल पैदल या टट्टुओं से ही पहुंचा जा सकता है, जहां आज सुबह पर्यटकों का एक समूह घूमने गया था। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने के लिए अधिकारियों ने एक हेलिकॉप्टर भेजा। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को स्थानीय लोगों ने अपने टट्टुओं पर घास के मैदानों से नीचे उतारा। पहलगाम अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को वहां भर्ती कराया गया है और उन सभी की हालत स्थिर।

Related Articles

Back to top button