Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
Breaking Newsस्पोर्ट्स

BCCI ने लिया अहम फैसला, अनिल कुंबले की जिम्मेदारी आई गांगुली के कांधों पर ।

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अध्यक्ष सौरव गांगुली के कंधों पर डाला अतिरिक्त पदभार, दादा को आईसीसी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को आईसीसी की क्रिकेट समिति का चैयरमैन बनाया गया है. العب بلاك جاك اون لاين वह हमवतन अनिल कुंबले का स्थान लेंगे, जो नौ सालों तक इस पद पर रहे.

अनिल कुंबले के पद पर नौ साल पूरे करने के बाद गांगुली को ICC की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. गांगुली को समिति में पर्यवेक्षक के पद से प्रोमोट किया गया है. क्रिकेट समिति खेल की परिस्थितियों और नियमों की देखरेख करती है.

सौरव गांगुली का शुमार भारत के सबसे सफल कप्तानों में किया जाता है. गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर जोरदार आगाज किया था. उन्होंने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की. गांगुली ने टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जो देश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी जीतना जानती थी.

बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42. لعب لربح المال 17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41. قواعد لعبة بلاك جاك 02 की औसत से 11363 रन बनाए. जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button