कोयला घोटाले को लेकर अभिषेक बनर्जी से ED करेगी पूछताछ
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चर्चित कोयला घोटाले (Coal Scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पर शिकंजा कस दिया है. ED ने अभिषेक बनर्जी को नोटिस जारी कर पूछताछ में शामिल होने के निर्देश दिया था. सूत्रों के मुताबिक नोटिस मिलने के बाद अभिषेक बनर्जी दिल्ली में ED के ऑफिस के लिए रवाना हो गए हैं.
बताते चलें कि अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद होने के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं. उन्होंने रविवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार पश्चिम बंगाल असेंबली इलेक्शन में हुई हार को पचा नहीं सकी है. वह अपने राजनीतिक हितों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) और CBI का इस्तेमाल कर रही है.
कोलकाता हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कहा, ‘जैसा कि मैंने नवम्बर 2020 में एक जनसभा में कहा था कि यदि कोई व्यक्ति मेरे खिलाफ 10 पैसे की भी अनियमितता का आरोप साबित कर देगा तो मैं खुद आगे आकर लोगों के सामने फांसी लगा लूंगा. मेरे पीछे ईडी और सीबीआई को लगाने की जरूरत नहीं है.’
अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने दावा किया, ‘बीजेपी अपने फायदे के लिए सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर रही है. वह विधानसभा चुनावों में पैसे और बाहुबल का इस्तेमाल करके भी हार चुकी है और अभी तक अपनी हार को पचा नहीं पा रही है.’