अखिलेश का सवाल-दुःख इस बात का है उनका (BJP) विधायक कह रहा है कि 50 हज़ार गायें कट रहीं हैं तो क्या कर रहे हैं? सनातनी CM
अखिलेश का तंज- बोले मिल्कीपुर में अबतक का सबसे फेयर चुनाव होने जा रहा है,देखने के लिए देश विदेश के मीडिया को मिल्कीपुर आना चाहिए।
अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ऐलान की संभावना के बीच बड़ा दावा किया है. कन्नौज सांसद अखिलेश ने कहा कि मिल्कीपुर आज तक का सबसे सही और फेयर चुनाव होगा.
अखिलेश ने बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दुःख है इस बात पर कि उनका विधायक कह रहा है पचास हज़ार गाय कट रही है ऐसे में CM क्या कर रहे हैं? उस विधायक को बताना चाहते हैं की मौजूदा CM भाजपा के मेम्बर नहीं हैं. आइये घुस जाइये CM हाउस में.
अखिलेश ने कहा ‘कुंदरकी में जो वोट की लूट हुई उससे आम जनमानस जान गया कि उन्होंने चुनाव नहीं कराया है पुलिस के माध्यम से वोट लूट हैं और संभल की यह घटना नहीं थी बहुत बड़ी साजिश थी.’
इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी के लोग जो सरकार में बैठे हैं भाईचारे के पक्ष में नहीं है. यह दरार वादी पार्टी है, इनके लिए इंसान के जीवन का कोई मोल नहीं है.’
Milkipur में उपचुनाव के ऐलान से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?
अखिलेश ने कहा कि मिल्कीपुर में अब तक का सबसे सही और फेयर चुनाव होने जा रहा है,देश विदेश के मीडिया को वहाँ आना चाहिए।