Breaking
यूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हरायाबीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 21से25 फ़रवरी तकहरियाणा,पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और कुलतार सिंह संधवान ने किया यूपी विधानसभा का भ्रमणप्रवेश शाहेब सिंह वर्मा ने ली दिल्ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथरेखा गुप्ता ने दिल्ली के CM पद की सपथ लीरेखा गुप्ता बनेंगी दिल्ली की CM, जाने क्या है वो जनता से किए हुए वादें जिनको करना होगा पूरादिल्ली की नई CM होंगी रेखा गुप्ताEarly News Hindi Daily E-Paper 15 February 2025ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा
Breaking NewsMain slideएजुकेशन

बीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 21से25 फ़रवरी तक

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।

लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में सत्र 2024-25 के बीफार्मा पाठ्क्रम के लिए काउंसलिंग के बाद बची मैनेजमेंट कोट और रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्री पंजीकरण 21 फरवरी से 25 फरवरी तक होगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

ऐसे करें पंजीकरण

प्रवेश के लिए सीयूईटी 2024 परीक्षा में शामिल और नहीं भी शामिल अभ्यर्थी जो न्यूनतम शैक्षिक अर्हता रखते हैं सम्मिलित हो सकते हैं। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के मुख्य पेज पर पंजीकरण के लिए लिंक दिया गया है। लिंक खोलते ही आवेदन प्रारूप खुलेगा। जिस पर मांगी गयी सूचना को भरना होगा। इस पर भरी गयी सूचनाएं अगले चरण में संशोधित नहीं की जा सकेंगी। इसलिए इसे पूरी सावधानी से भरना जरूरी है। सूचना भरने के क्रम में अभ्यर्थी को अपने सम्पर्क विवरण की सूचना को मोबाइल ओटीपी से सत्यापित करना पड़ेगा। जिससे आगे की सभी सूचनाएं मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से सत्यापित होंगी। ओटीपी सत्यापित करने के बाद अभ्यर्थी को एक पंजीकरण संख्या मिलेगी। जिससे वह अपने डैशबोर्ड पर पहुंचेगा। जहां उसे अपना शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके बाद बची जानकारी को भरा जाएगा। पूरा फॉर्म भरने के बाद एक बार रिचेक का भी मौका मिलेगा। इसके बाद फाइनल सबमिट कर प्रिंट लिया जा सकेगा।

पंजीकरण प्रिंट में क्यूआर कोड जरूर दिखना चाहिए। साथ ही जिस पंजीकरण का भुगतान ऑनलाइन नहीं होगा उसे मान्य नहीं माना जाएगा।

Related Articles

Back to top button