SMS के सीईओ शरद सिंह 10वें बैंकिंग लीडरशिप समिट एवं अवॉर्ड्स-2025 में “विशिष्ट सम्मान’’ से सम्मानित

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
लखनऊ। एसएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सचिव एवं मुंख्य कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह को 10वें बैंकिंग लीडरशिप समिट एवं अवॉर्ड्स-2025 में “विशिष्ट सम्मान’’ से सम्मानित किया गया।
एसएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री शरद सिंह को आज होटल ताज, लखनऊ में आयोजित 10वें बैंकिंग लीडरशिप समिट एवं अवॉर्ड्स-2025 के दौरान स्पेशल ऑनर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री (औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन) श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान श्री सिंह को शिक्षा तथा संस्थागत विकास के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।
इस प्रतिष्ठित आयोजन में बैंकिंग, वित्त और शिक्षा क्षेत्र से अनेक विशिष्ट नेताओं ने भाग लिया और उन व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता और परिवर्तनकारी प्रभाव प्रदर्शित किया है।
इस अवसर पर श्री शरद सिंह ने इस सम्मान के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसएमएस परिवार के अटूट सहयोग और विश्वास ने उन्हें सदैव प्रेरित और सशक्त किया है, जो ऐसी उपलब्धियों का आधार रहा है। उन्होंने यह भी पुनः संकल्प लिया कि वे युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने वाली शैक्षणिक पहलों को और अधिक मजबूत करते रहेंगे






