Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
राष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोनावायरस के घटे नए मामले, केवल 25 केस आए पिछले 24 घंटे में

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) ने कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर की भयावह तस्वीर देखी थी. हालांकि अब धीरे-धीरे दिल्ली में कोरोना के मामले  काफी कम हो गए हैं. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के केवल 25 नए मामले सामने आए. यह इस साल का एक दिन का सबसे कम आंकड़ा रहा.

जानकारी के मुताबिक पहली बार दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण दर  0.04 फीसदी पर पहुंची है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2 मरीजों की मौत हुई. इस प्रकार दिल्ली में कुल कोरोना मृतकों का आंकड़ा 25,079 पर पहुंच गया है.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में कोरोना (Delhi Corona Updates) के सक्रिय मरीजों की संख्या 448 है. जबकि होम आइसोलेशन में इस वक्त 140 मरीज हैं. दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 98.22 फीसदी चल रहा है. शहर में पिछले 24 घंटे में 25 केस सामने आने से कोरोना का कुल आंकड़ा 14 लाख 37 हजार 217 हो गया है.

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं 69,160 लोगों के टेस्ट किए गए हैं. दिल्ली में अब तक 2 करोड़ 49 लाख 9 हजार 520 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं. राजधानी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 234 है. वहीं कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

राजधानी दिल्ली (Delhi) में भले ही कोरोना (Coronavirus) के मामले कम हो गए हो. इसके बावजूद खतरा अभी बरकरार है. देशभर में अभी भी काफी ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि मास्क जरूर लगाएं.  सोशल डिस्टेंसिंग को जरूर फॉलो करें और वैक्सीनेशन जरूर करवाएं.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button