SMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
लखनऊ। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज लखनऊ में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत साजिद पटेल एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एचआर हेड एल एंड ओडी डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों को उद्योग के दिग्गजों के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर देकर उन्हें उद्योग के लिए अधिक से अधिक योग्य बनाने पर जोर दिया।
व्यापक उद्योग में अनुभव वाले एक अनुभवी मानव संसाधन पेशेवर साजिद पटेल ने मानव संसाधन प्रबंधन में उभरते रुझानों युवा पेशेवरों से उद्योग की अपेक्षाओं और आज के गतिशील कॉर्पोरेट परिदृश्य में अनुकूलनशीलता अपस्किलिंग और भावनात्मक बुद्धिमत्ता के महत्व पर अपने मूल्यवान दृष्टिकोण साझा किए। उत्साही छात्रों से भरे सभागार को संबोधित करते हुए] श्री पटेल ने आधुनिक कार्यस्थलों को आकार देने में प्रौद्योगिकी की उभरती भूमिका और स्नातकों को प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए विकसित करने योग्य महत्वपूर्ण कौशल पर जोर दिया। सत्र के दौरान श्री पटेल ने छात्रों को विभिन्न अभ्यासों में शामिल करते हुए एक व्यक्तित्व मूल्यांकन कार्यशाला आयोजित की गई। तत्पश्चात एक-एक छात्रों से बातचीत की गई। इस कार्यक्रम से जहाँ छात्रों को श्री पटेल के साथ सीधे जुड़ने का अवसर मिला] वहीं दूसरी तरफ उनको कैरियर विकल्पों] कॉर्पोरेट संस्कृति और आईटी एवं सेवा क्षेत्रों में विकास के अवसरों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
एसएमएस लखनऊ के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह ने कहा कि एसएमएस लखनऊ भविष्य के उद्योग जगत के पेशेवरों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए एसएमएस लखनऊ उद्योग और शिक्षा के बीच के अन्तर को कम करने के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान (प्रोफेसर) डॉ. बी.आर. सिंह, महानिदेशक (तकनीकी) एसएमएस लखनऊ डॉ. जगदीश सिंह निदेशक (प्रशासन) डॉ. धर्मेंद्र सिंह ,एसोसिएट निदेशक मुख्य महाप्रबंधक, सुरेंद्र श्रीवास्तव डीन (इंजीनियरिंग), डीन (छात्र कल्याण) सभी विभागाध्यक्ष संकाय सदस्य और कर्मचारियों के साथ उपस्थित थे।
(प्रो. डॉ. बी. आर. सिंह) महानिदेशक (तकनीकी) ने साजिद पटेल को हार्दिक धन्यवाद दिया और उनके बहुमूल्य समय तथा सुझावों की सराहना की।