Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
मनोरंजन

कारन जोहर के रिश्तेदार हैं आफताब शिवदासानी, फिर भी उनके प्रोडक्शन में काम करने का मौका नहीं मिला

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. हालांकि, आफताब का करियर ज्यादा सक्सेसफुल नहीं रहा, लेकिन उनकी कुछ फिल्मों ने लोगों के मन में जगह जरूर बनाई है. आज हम आपको आफताब शिवदासानी से जुड़ी एक बात बताएंगे, जिसके बारे में आपको शायद ही पता हो.

आफताब (Aftab Shivdasani) एक बॉलीवुड एक्टर हैं यह बात तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आफताब, करण जौहर (Aftab And Karan Johar Relationship) के दूर के रिश्तेदार हैं? जी हां, आफताब ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो करण जौहर के दूर के रिश्तेदार हैं, लेकिन फिर भी उन्हें उनके प्रोडक्शन हाउस में काम करने का मौका नहीं मिला.

दरअसल, यह बात तब उठी थी जब बॉलीवुड में ग्रुपिज्म को लेकर बात उठी थी, तब आफताब ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि मैंने 9 फिल्में विक्रम भट्ट के साथ कीं, 5 या 6 फिल्में राम गोपाल वर्मा के साथ कीं, लेकिन मैं कभी भी उनके कैंप का हिस्सा नहीं था. यह मूल रूप से है आपके आचरण की बात है और मैं सभी के साथ फ्रेंडली था. करण जौहर मेरे दूर के रिश्तेदार हैं, लेकिन मैं कभी किसी के करीब नहीं गया. मैं सभी के साथ सभ्य, अच्छे और दोस्ताना तरीके से रहा हूं, इसलिए मेरा कोई दुश्मन नहीं है. मैं कभी भी जानबूझकर एक कैंप या एक ग्रुप में नहीं गया. यही कारण है कि मैंने खुद को इस ग्रुपिज्म बनाम कैम्पिज्म की विचारधारा के दायरे से दूर रखा.

एक्टर आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani Career) ने अपने फिल्म करियर की शुरआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की. उन्होंने बचपन में ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘शहंशाह’ जैसी फिल्मों में किया. इसके बाद वह मुख्य भूमिका में साल 1999 में ‘मस्त’ फिल्म में नजर आए. उन्होंने ‘मस्ती’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘हंगामा’ समेत कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. वह मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्मों में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रहे.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button