अर्ली न्यूज़ नेटवर्क
कौशाम्बी से पवन जायसवाल की रिपोर्ट –
कौशांबी: कोविड के कारण सरकार ने 17 मई तक प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन लगा रखा है जिसके चलते आवश्यक सेवाओ को छोड़कर बाकी दुकानें बंद रखने का निर्देश है । लेकिन वर्तमान समय मे शादी-विवाह भी चल रहे है ऐसे में इस कार्यक्रम में लगने वाले बहुत से सामानों की खरीदारी में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा इससे जुड़े दुकानदारों के सामने भी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए गुरुवार को चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी कौशांबी को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया कि यदि शासन की अनुमति से शादी विवाह आदि आयोजन किए जा सकते हैं तो उससे जुड़ी हुई वस्तुएं क्रय करने के लिए ग्राहक कहां जाए ऐसी परिस्थिति में जिलाधिकारी स्वयं तय करें की शादी विवाह आदि आयोजन से जुड़े कार्यक्रमों में उपयोग होने वाली वस्तुओं को क्रय करने हेतु सभी बाजारों में व्यापार मंडल के सहयोग से एक समय सारणी तय करें । उस समय सारणी के अनुसार व्यापारी बंधु सम्मानजनक तरीके से ग्राहकों को आवश्यक वस्तुएं विक्रय कर सके और किसी भी व्यापारी को प्रशासन के प्रताड़ना का शिकार ना होना पड़े साथ ही संजय गुप्ता ने जिलाधिकारी कौशाम्बी को निर्णय लेने के पश्चात अवगत कराने की बात भी कही है । ताकि जनपद के लोगों को सहूलियत मिल सके । साथ ही उन्होंने कहा कि कौशाम्बी जनपद में कहीं भी कंटेंटमेंट जोन घोषित नहीं है ।