राष्ट्रीय
शिवजी मिश्रा के परिवार को दिया अरविन्द केजरीवाल ने 1 करोड़ का चेक, बेटे को नौकरी का वादा

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कोरोना वॉरियर शिवजी मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की, और उन्हें एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा.
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बताया कि, ‘शिवजी मिश्रा कल्याणवासी स्थित RSBP में शिक्षक थे, और उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक लोगों की सेवा की है. कोरोना काल के दौरान उनकी ड्यूटी लगी थी और उसी दौरान वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. हम उनकी कमी को पूरा तो नहीं कर सकते, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस आर्थिक मदद से उनके परिवार को थोड़ी मदद मिलेगी. हम दिल्ली सरकार में उनके बेटे को नौकरी भी देंगे.’