Breaking
बजट 2025: 12 लाख तक की सालाना इनकम पर नहीं देना होगा कोई टैक्समध्यम आय वर्ग को लाभ, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहींबजट 2025-12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहींप्रयागराज महाकुम्भ की न्यायिक जाँच शुरूबजट सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज बोले,पहली बार विदेशी चिंगारी नहीं आईइस बार के बजट से किसको क्या मिलेगा,क्या मिलेगी मध्यमवर्ग को राहत?आज आर्थिक सर्वे पेश,कल आएगा बजटबजट सत्र आज से राष्ट्रपति ने दिया अभिभाषणमहाकुंभ में भगदड़ पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बोले-कुम्भ रहते इस मुख्यमंत्री को हट जाना चाहिए ये मुख्यमंत्री झूठा हैबजट सत्र में वक़्फ़ बिल का आगमन, JPC ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट
राष्ट्रीय

कूच बिहार से पश्चिम बंगाल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा हुई दाखिल

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल में दाखिल हो चुकी है. कूच बिहार से पश्चिम बंगाल में आने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया के सामने संबोधन दिया और इशारों-इशारों में बता दिया कि पश्चिम बंगाल से गुजरते वक्त उनकी रणनीति क्या होने वाली है. राहुल गांधी ने कूच बिहार में संबोधन के दौरान कहा कि देश में अन्याय हो रहा है, इसलिए उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा में न्याय शब्द लगाया है. इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इस अन्याय के खिलाफ इंडिया गठबंधन एकसाथ लड़ने जा रहा है. 

राहुल गांधी का ये बयान काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और इंडिया गठबंधन के महत्वपूर्ण सदस्य दल में से एक तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा था कि वो बंगाल में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. ममता बनर्जी के बयान के ठीक एक दिन बाद राहुल गांधी की यात्रा बंगाल में दाखिल हुई तो माना जा रहा था कि यहां से इंडिया गठबंधन की मजबूती और आगे इसके सही सलामत चलने की स्थिति साफ होगी.

इंडिया गठबंधन के दो सहयोगी दलों कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच बंगाल में सीट बंटवारे पर सहमती नहीं बनी है. ऐसे में संभावनाएं बन रही थीं कि इसका खामियाजा इंडिया गठबंधन को भुगतना पड़ सकता है, लेकिन राहुल गांधी ने जिस तरह बंगाल में एंट्री लेने के बाद तल्खियां दिखाने की जगह इंडिया गठबंधन की एकता से जुड़ा बयान दिया है उसके कई राजनीतिक मायने भी टटोले जा रहे हैं.

आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब राहुल गांधी ने 14 जनवरी से पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की है. 66 दिनों तक ये यात्रा 15 राज्यों से होते हुए करीब 6700 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करेगी और इसका समापन मुंबई में होगा. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शेड्यूल के मुताबिक राहुल गांधी की यात्रा पश्चिम बंगाल में 523 किलोमीटर का सफर तय करेगी. राहुल गांधी 5 दिन तक बंगाल में रहेंगे और इस दौरान वो राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेंगे.

Related Articles

Back to top button