Breaking
उत्तर प्रदेश एसआईआर: मसौदा मतदाता सूची जारी, कटे 2 करोड़ 89 लाख नामसंगीतकार ए.आर रहमान का जन्मदिन, जानें कैसे उन्होंने पाई थी ग्लोबल पहचानवेनेज़ुएला में अमेरिकी कार्रवाई में क्यूबा के 32 अधिकारी मारे गएसुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से किया इनकार, 5 अन्य को बेलनववर्ष और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस-केंद्रीय एजेंसियां ​​रखेंगी दिल्ली पर पैनी नज़रसीएम योगी के निर्देश पर 2026 में आवास विकास की छोटे शहरों के लिए भी आवासीय योजनाएँनेता प्रतिपक्ष ने की सीएम विवेकाधीन कोष की सराहना, सीएम योगी ने जताया आभारविपक्ष हर मुद्दे को केवल वोट बैंक के नजरिए से देखता है।- सीएम योगीभाजपा में ‘डबल इंजन टकराहट 2.0’ का नया वर्जन आ गया है: अखिलेश यादवराष्ट्र प्रेरणा स्थल म्यूजियम के क्यूरेशन का काम पूरा, 25 दिसंबर को उद्घाटन
राजनीतिराष्ट्रीय

UP में नतीजों से पहले बड़ा एक्शन! SDM और लेखपाल को किया गया सस्पेंड

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क ।

लखनऊ : विधान सभा चुनाव 2022 के उत्तर प्रदेश समेत सभी 5 चुनावी राज्यों में 10 मार्च को चुनावों के नतीजे घोषित होने हैं. इससे पहले तमाम राजनीतिक दलों द्वारा EVM पर सवाल और चुनावी प्रक्रिया में ढील के मुद्दे उठते रहे हैं. नतीजों से ठीक एक दिन पहले ही UP के संतकबीरनगर जिले में DM ने लेखपाल को सस्पेंड किया है और उसके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश भी दिए. साथ ही सोनभद्र जिले में SDM को ही हटा दिया गया है.

बैलेट पेपर बरामद

बता दें कि लेखपाल के पास से सपा नेताओं ने बैलेट पेपर बरामद किया था. बता दें कि इस बार भारी मात्रा में पोस्टल बैलेट से वोट डाले गए हैं. इसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं.

सोनभद्र में भी एक्शन

इसके अलावा सोनभद्र जिले में भी SDM को हटा दिया गया है. सपा की तरफ से लगातार आरोप लगाए जा रहे है.

वारणसी में ADM पर गिरी गाज

साथ ही वाराणसी में भी ADM एन के सिंह को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है. निर्वाचन आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में बरेली में भी RO-ADM को सस्पेंड कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button