Latest News
“नौकरी के नाम पर जमीनें लिखवाई गई”, मोदी का लालू पर हमलाक्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ सैकड़ो नेता भाजपा में शामिलमुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा, बांदा से गाजीपुर ले जाएंगे बॉडीराहुल गाँधी का PM मोदी पर करारा हमला ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा हैSRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक सात चरणों में होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, 4 जून को सुनाये जाएंगे नतीजेंकेजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, 1 अप्रैल को अगली सुनवाईPM मोदी के निमंत्रण पर भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री, अश्विनी चौबे ने किया स्वागतइलेक्टोरल बांड का आंकड़ा हुआ जारी, जाने किस कंपनी ने दिया कितना चंदानये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभार
 प्रादेशिकशहर

एस डी एम व सीओ ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क 
देवरिया: रुद्रपुर देवरिया कोरोना के दूसरे चरण में बढ़ रहे संक्रमण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही सैंपलिग में कोरोना सक्रमण पाये जाने वाले वार्ड व गांव आदि मे वने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण पुलिस प्रशासन ने किया जहां निगरानी समिति के लोगों से मिलकर जानकारी ली थ्री टी टेस्टिंग ट्रीटमेंट और टेस्ट कराने पर जोर दिया
एस डी एम संजीव उपाध्याय क्षेत्र अधिकारी अंबिका प्रसाद ने रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के गाजीपुर भइसही ,इन्दूपुर , जोगिया ,फतेहपुर सहित नगर के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया जहां लगे निगरानी समिति सदस्यों से जानकारी कंटेनमेंट जोन की प्राप्त की और कहा कि कंटेनमेंट जोन में बाहरी लोगों को प्रवेश न करने दें अनावश्यक लोगों के जाने से रोके बाहर से आए व्यक्ति का थर्मल स्क्रेनिग करे तथा लक्षण दिखने पर अपने निजी स्वास्थ्य कर्मी को जानकारी दें और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का सैंपलिग कराएं तथा लक्षण पाए जाने पर उनका उपचार कराएं लोगों से सतर्क रहने मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए कहे l
Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button