Breaking
महाराष्ट्र,जलगाँव ट्रेन हादसा- पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफ़वाह के बाद 6,7 लोगों की कूदने से मौतप्रयागराज महाकुंभ 2025: कैबिनेट बैठक में सीएम योगी ने किए ये ऐलान, 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणाएस जयशंकर की अमेरिका में बड़ी बैठक, चीन को दे दिया सख्त संदेशचैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, जाने आईसीसी की प्रतिक्रियाEarly News Hindi Daily E-Paper 21 January 2025डोनाल्ड ट्रम्प ने ली अमेरिका 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ,बोले मेरी नीतिअमेरिका फर्स्ट ही रहेगीसदन कार्यवाही का स्वायत्त मालिक, अध्यक्ष उसका सर्वोच्च निर्णयकर्ता: सतीश महानाकब होगा ट्रम्प का शपथ समारोह शुरू? जानेअलकादिर ट्रस्ट मामला:इमरान ख़ान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा को 7 वर्ष की जेलअभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती
Breaking Newsउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की टीम संग चुनावी रणनीति पर मंथन, प्रधान तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश प्रवास पर जमा रहें डेरा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं इसी के चलते आज भाजपा ने अपने केंद्रीय मंत्रियों की एक बैठक का आयोजन किया तीन दिवसीय कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपने टीम के साथ प्रदेश के और नेताओं को लेकर चर्चा करेंगे, तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश प्रवास चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की टीम प्रदेश के नेताओं संग चुनावी रणनीति पर मंथन भी करेगी,।

प्रधान बुधवार को दोपहर 2.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। पार्टी के प्रदेश चुनाव सहप्रभारी व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, शोभा करंदलाजे और अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर और सरोज पाण्डेय और पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी बुधवार को लखनऊ पहुंच रहे है। चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की टीम प्रदेश के नेताओं संग चुनावी रणनीति पर मंथन करेगी।

पार्टी के राज्य मुख्यालय पर बुधवार की शाम को संगठनात्मक बैठकें आयोजित की गई हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में होने वाली बैठकों में सभी प्रदेश सह चुनाव प्रभारी, सह प्रभारियों, क्षेत्रीय संगठन प्रभारियों, प्रदेश महामंत्रियों, यूपी कोटे से केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों के अलावा यूपी कैबिनेट के प्रमुख मंत्रियों सहित कुछ अन्य पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता सम्मिलित होंगे। प्रधान गुरुवार को गोरक्षपीठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गोरखपुर जाएंगे। उसी शाम वो लखनऊ वापसी करेंगे। 24 सितंबर को फिर वो मिशन-2022 को लेकर पार्टी नेताओं संग बैठकों में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button