नहर विभाग द्वारा कोटरा पुल के अवैध दुकान स्वामियों क़ो नोटिस जारी!

सीतापुर से भारतेन्दु शुक्ला की रिपोर्ट।
अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
सीतापुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटरा पुल पर देसी शराब ठेकेदार द्वारा गत रात्रि क़ो पक्की अवैध देशी शराब दुकान का निर्माण किया जा रहा था। जिसे शराब ठेकेदार ने पड़ोसी दुकानदारों के हस्तक्षेप के बाद रोका! जिसकी गुप्त सूत्रों ने सूचना सहायक अभियंता शारदा सहायक को दी। जानकारी पाकर सहायक अभियंता शारदा सहायक नहर आज अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सूचना को सही पाया! इसके उपरांत तत्काल प्रभाव से बिना देरी किए सहायक अभियंता शारदा सहायक नहर ने सभी दुकानदारों, मेडिकल स्टोर, शराब ठेकेदार, रेस्टोरेंट मालिक, कारपेंटर कारखाना मालिक, एवं कबाड़ी दुकानदारों क़ो नोटिस जारी कर राजकीय भूमि से अपने-अपने दुकान/ निर्माण को हटा लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया।
उन्होंने कहा एक सप्ताह के भीतर आप लोग अपनी-अपनी दुकान / समान राजकीय भूमि से हटा ले अन्यथा एक सप्ताह बाद भारी पुलिस बल की उपस्थिति में दुकानों/ कारखानों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। जिसमें आने वाले खर्च को दुकानदारों कारखाना मालिकों से ही वसूला जाएगा।
बताते चले कि लगभग एक सैकड़ा दुकानदार वहां अपनी-अपनी दुकान लगाते हैं जिनमें से अधिकतर दुकानदारों ने जमीन पर फर्श / पक्के काउंटर/ पक्की भट्टियाँ एवं लोहे के सेङ बना रखे हैं। यही नहीं राजकीय भूमि पर अवैध मेडिकल स्टोर /अवैध कबाड़ी के कारोबारी भी अपना कारोबार संचालित कर रहे हैं। इस ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर को भी ध्यान देना चाहिए।
जानकारों का कहना है कि नोटिस तो कई बार जारी हो चुकी है पर होता कुछ नहीं है अब देखना यह है कि 1 सप्ताह बाद यानी 12 तारीख को नहर विभाग अपनी भूमि को खाली करवा पाता है या मामला यूं ही हवा हवाई हो जाएगा।