Breaking
अमेरिका की धमकियों के बावजूद रूस से तेल व्यापार जारी रखेगा भारतओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबरट्रंप ने लगाया भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कहा टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहाIAS संजय प्रसाद सीएम योगी के क्यों हैं इतने विश्वासपात्र ,जाने कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिली?एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 4थे टेस्ट में अंशुल कंबोज का डेब्यू, बने भारत के 318वे टेस्ट प्लेयरमानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन बिल पेशउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिया अचानक इस्तीफाAxiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय

जंग छोड़कर भाग रहे रूस के चेचेन फाइटर, जानिए वजह

नई दिल्ली। दुनिया में सबसे क्रूर लड़ाके कहे जाने वाले रूस के चेचेन फाइटर (Chechen fighters) क्या यूक्रेन में वाकई अपना कोई कमाल दिखा पा रहे हैं. इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) ने रूस की ओर से यूक्रेन में लड़ने आए चेचेन लड़ाकों पर बड़ी बात कही है. एजेंसी का कहना है कि चेचेन लड़ाकों जिन्हें Kadyrovites भी कहा जाता है, अब उनके पैर उखड़ रहे हैं. वे यूक्रेन (Ukraine) में जंग छोड़कर वापस चेचन्या (Chechnya) की राजधानी ग्रोज्नी भाग रहे हैं.

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, SBU का दावा है कि जंग शुरू होने के शुरुआती 3 हफ्तों में चेचेन लड़ाकों (Chechen fighters) की मौत की दर बहुत ज्यादा हो गई. जिससे उनके हौंसले पस्त हो चुके हैं और अब वे जंग को बीच में छोड़कर वापस चेचन्या भाग रहे हैं.

दुनिया के सबसे क्रूर लड़ाके कहे जाने वाले चेचेन फाइटर (Chechen fighters) जंग शुरू होने के पहले दिन यानी 24 फरवरी से यूक्रेन के खिलाफ हमलों में शामिल हैं लेकिन वहां पर उन्हें बड़ी दुर्गति झेलनी पड़ रही है.

जंग शुरू होने पर पुतिन के भरोसेमंद और चेचन्या के सबसे बड़े लीडर रमजान कादिरोव ने यूक्रेनी सैनिकों को बड़ी धमकी दी थी. उसने अपने चेचेन फाइटर को आदेश दिया था कि जो भी यूक्रेनी सैनिक सरेंडर से इनकार कर करे, उसे वहीं खत्म कर दिया जाए. उसने यूक्रेनी (Ukraine) सेना के अड्डों को भी खत्म करने का आदेश दिया था.

जंग शुरू होने के 2 दिन बाद 26 फरवरी को, यूक्रेन की राजधानी कीव से करीब 50 किलोमीटर दूर Gostomel के एक गांव में मिलिट्री बिल्डिंग पर रूस का झंडा फहराते हुए चेचेन लड़ाके देखे गए थे. चेचेन लड़ाकों (Chechen fighters) के इस वीडियो की यूक्रेन की सेना ने भी पुष्टि की थी लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि रणनीतिक वजहों से उसने वह बिल्डिंग पहले ही खाली कर दी थी और वहां पर चेचेन लड़ाकों ने कोई बहादुरी नहीं दिखाई.

लड़ाई के 3 दिन बाद ही चेचेन लड़ाकों (Chechen fighters) की 141 वीं मोटराइज्ड रेजिमेंट के कमांडर जनरल Magomed Tushayev की यूक्रेनी सैनिकों के पलटवार में मौत हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद चेचेन लड़ाकों ने 26 और 28 फरवरी को गोस्टोमेल के हवाई अड्डे पर पैराड्रॉप करने की कोशिश की लेकिन यूक्रेन (Ukraine) सैनिकों ने पैराशूट के सहारे उतर रहे कई सौ चेचेन लड़ाकों को हवा में ही मार गिराया.

यूक्रेनी सेना का दावा है कि राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए Kadyrovites फाइटर्स का काफिला Bucha शहर से आगे बढ़ रहा था. जिसे यूक्रेन की एयर फोर्स ने अटैक करके मलबे के ढेर में बदल दिया. इस हमले में भी सैकड़ों चेचेन लड़ाकों (Chechen fighters) को जान गंवानी पड़ गई थी.

Related Articles

Back to top button