Latest News
उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

मुख्य मंत्री  योगी आदित्य नाथ  ने किसानों के लिए राहत कोष का किया ऐलान |

उत्तर प्रदेश ,लखनऊ ,मुख्य मंत्री ने किसानों के लिए राहत कोष का किया ,किसानो को राहत देने के लिए प्रदेश के 29 जिलों के तीन लाख किसानों को बाढ़ से खराब हुई उनकी फसलों की भरपाई के लिए 102 करोड़ रुपये दिए हैं। अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।

अपर मुख्य सचिव राजस्व ने शासनादेश में कहा है कि जिलों से मिली सूचना के आधार पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों से प्रभावित होने वाले किसानों को कृषि निवेश अनुदान के अंतर्गत राहत सहायत देने के लिए यह पैसा दिया गया है।

ललितपुर, खीरी, बहराइच, बलरामपुर, जालौन, बस्ती, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, सीतापुर, गोंडा, श्रावस्ती, आजमगढ़, अलीगढ़, कानपुर नगर, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, अमेठी, मुजफ्फरनगर, रामपुर, कन्नौज, मेरठ, उन्नाव, बादयूं, महोबा, फर्रुखाबाद, अयोध्या, फतेहपुर व मथुरा के डीएम पात्र किसानों को सहायता राशि उपलब्ध कराएंगे।

शासनादेश में कहा गया है कि राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर 11 नवंबर तक फीड किए गए 1144320 प्रभावित किसानों के लिए जिलों ने 3774161630 रुपये की मांग की गई है। सत्यापन के बाद 52 जिलों के कुल 825765 किसानों को 2820961149 रुपये दी जा चुकी है। शेष बचे 298496 किसानों के लिए 1026376346 रुपये दिए जा रहे हैं, जिससे पात्र किसानों को राहत मिल सके।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button