Latest News
“नौकरी के नाम पर जमीनें लिखवाई गई”, मोदी का लालू पर हमलाक्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ सैकड़ो नेता भाजपा में शामिलमुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा, बांदा से गाजीपुर ले जाएंगे बॉडीराहुल गाँधी का PM मोदी पर करारा हमला ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा हैSRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक सात चरणों में होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, 4 जून को सुनाये जाएंगे नतीजेंकेजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, 1 अप्रैल को अगली सुनवाईPM मोदी के निमंत्रण पर भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री, अश्विनी चौबे ने किया स्वागतइलेक्टोरल बांड का आंकड़ा हुआ जारी, जाने किस कंपनी ने दिया कितना चंदानये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभार
अपना शहर

सीएम योगी मिले इजराइल के प्रतिनिधिमण्डल से

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर इजराइल के एक सरकारी प्रतिनिधमंडल ने भेंट की. यह भेंट इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन के नेतृत्व में हुई. इस दौरान इजराइली राजदूत ने हाल ही में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए सीएम योगी को बधाई दी, जिसका मुख्यमंत्री ने आभार जताया. वहीं, राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि इजराइल और भारत के बीच मजबूत सामरिक संबंध हैं. यूपी के कई क्षेत्रों में इजराइल और भारत एक दूसरे के अच्छे सहयोगी हैं.

इजराइल के राजदूत ने बताया कि आने वाले कुछ समय में इजरायल रक्षा, पुलिस आधुनिकीकरण, कृषि आधुनिकीकरण, किसानों को पानी के बेहतर उपयोग, बुंदेलखंड में पेयजल उपलब्धता और रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का सहयोग करने जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इजराइल के राजदूत के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आई टीम का हार्दिक स्वागत है. भारत और इजराइल के द्विपक्षीय संबंध लगातार गहरे हो रहे हैं. दोनों देशों के बीच 30 साल से मजबूत डिप्लोमैटिक रिलेशन रहे हैं. تنزيل لعبة روليت

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में अपनी इजरायल यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी. इस दौरे में उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था. हाल ही में भारत-इजराइल के परस्पर संबंध ने नई ऊंचाइयों को छूआ है. उत्तर प्रदेश दोनों देशों के बीच परस्पर सम्बंधों की बेहतरी में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तत्पर है.

बस्ती और कन्नौज में दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित हुए. आगे भी हॉर्टिकल्चर और सब्जी उत्पादन क्षेत्र में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है. الرهان الرياضي इस कार्य में भी हमें इजराइल से सहयोग मिलेगा. لعبة بينجو

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button