Breaking
Breaking NewsMain slideएजुकेशन

छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊ

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस द्वारा विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित ‘एनुअल फंक्शन एवं डिवाइन एजूकेशन क्रान्फ्रेन्स’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विशाक, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ ने कहा कि मुझे यह बड़ी प्रसन्नता है कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है।

समाज के नवनिर्माण में उद्देश्यपूर्ण शिक्षा का अहम योगदान है, जिसमें उच्च जीवन मूल्य व चारित्रिक उत्कृष्टता भी शामिल हैं। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि उत्कृष्टता के लिए पूरा प्रयास करें एवं अपना सामाजिक और आध्यात्मिक विकास भी करें। उन्होंने सुझाव दिया कि अभिभावक और शिक्षक भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास हेतु उपयुक्त वातावरण प्रदान करें। इससे पहले, मुख्य अतिथि श्री विशाक जी, आई.ए.एस., ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. का सदैव से यही विचार है कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का एक एक प्रभावशाली उपकरण है और इन्हीं विचारों के अनुरूप सी.एम.एस. अपने छात्रों को टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए सतत् प्रयासरत है। सी.एम.एस. संस्थापिका निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने कहा कि घर व विद्यालय में नैतिक एवं आध्यात्मिक गुणो का वातावरण सदैव बना रहना चाहिए, जिससे भावी पीढ़ी का संतुलित एवं सर्वांगीण विकास तेजी से होता है।


इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रदर्शित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने गीत-संगीत, नृत्य, लघु नाटिका व विभिन्न कार्यक्रमों की मनोहारी छटा प्रस्तुत कर अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, साथ ही विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही सर्वांगीण विकास की शिक्षा पद्धति का भरपूर प्रदर्शन करते हुए जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व समाज की सेवा एवं उत्कृष्टता की अनूठी झलक दिखाई। छात्रों द्वारा प्रस्तुत वर्ल्ड पार्लियामेन्ट की शानदार प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा।

सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा एक सतत् और रचनात्मक प्रक्रिया है। सी.एम.एस. में हमारा सदैव यही प्रयास है कि भावी पीढ़ी में ज्ञान, गुणवत्ता, दक्षता, विश्वव्यापी दृष्टिकोण एवं उनकी अर्न्तनिहित क्षमताओं का पूर्ण विकास हो। इस प्रयास में हमें अभिभावकों का सहयोग निरन्तर मिल रहा है, जिसके लिए हम अभिभावकों के हृदय से आभारी हैं। प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी ने छात्रों की हौसलाअफजाई करने के लिए अभिभावकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button