Breaking
उत्तर प्रदेश

CM योगी की बैठक, जाने किस जिले में लागू होगा पुलिस कमिश्‍नर सिस्‍टम

लखनऊ। मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार शाम 5 बजे लोक भवन में बड़ी बैठक करेंगे. इस दौरान मुख्य सचिव समेत सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी. इस दौरान नए कमिश्नरेट बनाने की घोषणा भी हो सकती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में मुख्य सचिव समेत सभी उच्च अधिकारी शिरकत करेंगे. इस दौरान वह औद्योगिक एवं अवस्थापना विभाग का प्रेजेंटेशन भी लेंगे. बताया रहा है कि इस बैठक में योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट के सभी मंत्री और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री प्रेजेंटेशन के अलावा कई बैठक करेंगे. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.

बता दें कि यूपी के कुछ जिलों में कमिश्नरेट प्रक्रिया लागू हो चुकी है. इससे कानून व्यवस्था में काफी हद तक सफलता मिली है, जिसके बाद कई और कमिश्नरेट बनाने पर निर्णय हो सकता है. कहा जा रहा है कि गाजियाबाद (Ghaziabad) को नया कमिश्नरेट घोषित करने पर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button