Breaking
घरों पर पथराव, मजहबी नारेबाजी; जानें कैसे नागपुर में भड़की हिंसाहर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगी
Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी सरकार द्वारा आजम खान के महाविद्यालय मे स्थापना दिवस

मुरादाबाद, जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रामपुर सांसद आजम खां की मुहम्मद अली जौहर महाविद्यालय की भूमि पर अपना अधिपत्य स्थापित किया वो शिक्षण संस्थान के लिए अति उत्तम कार्य है, बन्द पड़े शिक्षण संस्थान को पुनः प्रारम्भ किया गया, कब्जे में लेने के करीब एक सप्ताह बाद स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।
छात्रों ने कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम पेश किए। यूनीवर्सिटी में हुए कार्यक्रम में कुलपति सुल्तान मोहम्मद खान ने कहा कि छात्र कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखें। यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की शुरुआत मोहम्मद सलमान तथा मोहम्मद सूफियान ने तिलावत से की। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक का्रयक्रम पेश किए। यूनिवर्सिटी के सफर पर कविता पाठ किया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी अकबर मसूद, डा. अब्दुल बहाव, डा. राजेश यादव, डा. अखलाक, अफरोज जहां आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर जौहर यूनिवर्सिटी में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। आनलाइन वेबीनार का शुभारंभ महिला सेल की अध्यक्ष डाक्टर स्वाति सिंह राणा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब तक नारी को शिक्षा और सम्मान नहीं मिलेगा तब तक किसी देश की उन्नति असंभव है। कृषि विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर रेखा सिरोही के द्वारा आयोजित वेबीनार की मुख्य वक्ता डाक्टर पुलकित अग्रवाल ने पोक्सो एक्ट पर अपने विचार रखे। कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए।
किशोरियों /किशोरों के लिए अलग कानून की आवश्यक्ता अनुभव कर 1992 में शामिल किया गया। अक्सर ऐसा देखा जाता है अपराधी नाबालिक होने की आड़ में बड़ा अपराध कर बैठता है। अगर वह पकड़ भी लिया जाता है तो कानून की आड़ में बच जाता है। इस अवसर पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के समस्त प्रोफेसरों ने इस वेबीनार में भाग लिया। डाक्टर फरहा रहमान ,डाक्टर गुलसफा, डाक्टर गुलरेज ,इंजीनियर दरशखा, प्रीति विश्वास, अकरम, इरम खान, ताहिर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button