US में बिना मास्क के नजर आए कुछ नेता, तो कुछ सांसदों ने जताई आपत्ति
अर्ली न्यूज़ नेटवर्क
वॉशिंगटन। अमेरिका में कोविड वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म होने के बाद कई यहां नेता बिना मास्क लगाए नजर आए. अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइेडन ने कहा कि आखिरकार बिना मास्क लगाए रहना ऐसा लगता है ‘जैसे हम आगे बढ़ रहे हों’. वहीं, एक रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा कि ‘मास्क न लगाने से अच्छे से बातचीत करने में मदद मिलती है.’
वहीं शुक्रवार को सदन में सीनेटर्स ने सभी 435 सदस्यों को कोविड-19 वैक्सीन न लगने तक मास्क पहनने की जरूरत पर आपत्ति जताई. जबकि सरकार वॉशिंगटन में नए संघीय दिशा-निर्देश जारी करने पर काम कर रही है ताकि मास्क पहनने के नियमों में ढील दी जा सके.
हालांकि कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) के डॉ. ब्रायन मोनहैन द्वारा जारी किए गए ज्ञापन के मुताबिक Senators को सदन में मास्क पहनना होगा. वे केवल सदन में भाषण देते वक्त ही अपने मास्क उतार सकते हैं लेकिन इसके बाद उन्हें पूरे समय मास्क पहनना होगा.
हाल ही में एक सर्वेक्षण से पता चला कि सदन में करीब हर 4 में से 1 सीनेटर को दोनों टीके नहीं लगे हैं. यहां तक कि राष्ट्रपति जो बाइडेन भी बिना मास्क लगाए गए देखे गए हैं. पत्रकारों द्वारा यह पूछने पर कि क्या वह मास्क लगाए बिना ही अपने कामकाज कर रहे हैं, तो इस पर उन्होंने हां में जवाब दिया था.
इस बीच करीब एक साल बाद पहली बार पत्रकार व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी की प्रेस ब्रीफिंग में बिना मास्क लगाए गए. वहीं पेंटागन ने भी शुक्रवार को एलान किया कि वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके रक्षा विभाग के कर्मचारियों को अब अंदर या बाहर मास्क पहनने की जरूरत नहीं है.