Latest News
“नौकरी के नाम पर जमीनें लिखवाई गई”, मोदी का लालू पर हमलाक्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ सैकड़ो नेता भाजपा में शामिलमुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा, बांदा से गाजीपुर ले जाएंगे बॉडीराहुल गाँधी का PM मोदी पर करारा हमला ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा हैSRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक सात चरणों में होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, 4 जून को सुनाये जाएंगे नतीजेंकेजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, 1 अप्रैल को अगली सुनवाईPM मोदी के निमंत्रण पर भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री, अश्विनी चौबे ने किया स्वागतइलेक्टोरल बांड का आंकड़ा हुआ जारी, जाने किस कंपनी ने दिया कितना चंदानये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभार
स्पोर्ट्स

इंगलैंड के खिलाफ खेली गई पारी के लिए रोहित ने कहीं यह बड़ी बात

लीड्स। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पारी उनके अस्तित्व के लिए नहीं थी। इंग्लैंड ने तीसरे दिन पहली पारी में 432 रन बनाए और उसे 354 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 215 रन बनाए थे। रोहित ने दूसरी पारी में 59 रनों की पारी खेली थी जबकि चेतेश्वर पुजारा 91 रन बनाकर नाबाद लौटे।

रोहित ने कहा, यह पारी हमारे अस्तित्व को लेकर नहीं थी। हमारा लक्ष्य स्कोर करना था और पुजारा ने यह साफ दर्शाया। जब आप शॉट इंटेंट से बल्लेबाजी करते हैं तो इससे मदद मिलती है।

उन्होंने कहा, वहां जाकर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। जब आप 300 रन पीछे चल रहे हो और जिस तरह पुजारा ने बल्लेबाजी की वो दिखाता है कि हर खिलाड़ी का चरित्र और मानसिकता क्या है।

रोहित ने स्वीकार किया कि भारत ने पहली पारी में बेहद खराब बल्लेबाजी की जहां उसकी पारी 78 रन पर ऑलआउट हुई थी।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button