Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
उत्तर प्रदेश

पुनवार माईनर कटने से किसानो की खेतो मे भरा पानी, गेहूँ सरसो की फैसले हुईं बरबाद

पश्चिम शरीरा। सदर तहसील क्षेत्र में मंगलवार की रात पुनवार माईनर ओवरफ्लो हो गईं और पटरी कट जाने से सैकड़ों बीघे गेहू सरसो के खेत भर गए। इससे किसानों की मेहनत से लगी फसलें भी डूबकर नष्ट हो गईं। किसी तरह ग्रामीणों नहर को बांधा और खेतों से पानी निकालने के लिए प्रयास किये । काफी मशक्कत के बाद नहर से पानी का बहाव समाप्त तो हो गया, मगर किसानों का काफी नुकसान हो गया, जिसकी भरपायी नहीं की जा सकती।
जानकारी के मुताबिक किशुनपुर पंप कैनाल से निकली पुनवार
 माइनर नहरी मंगलवार की रात टूट गई और सैकड़ों बीघे में लगी गेहू सरसो की फसले जलमग्न हो गई| नहर के ओवर फ्लो होने के कारण माइनर पुनवार गांव के पास से पानी आसपास के सैकड़ों बीघे खेत में भर गया। जानकारी होने पर माइनर को बंधवाने का किसानो ने प्रयास शुरू कर माईनर को बांध दिये| करीब एक घंटे ग्रामीणों के प्रयास के बाद माइनर को बांधा जा सका। नहर टूटने की सूचना पर सिचाई विभाग के जेई एवं अन्य अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन मौके पर कोई अधिकारी कर्मचारी नही पहुंचे| नहर बंधने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पुनवार गांव के प्यारेलाल ,छत्रपाल,चौबे सहित दर्जनों किसानो की गेहूँ सरसो आलू के खेतो मे नहर का पानी भर जाने किसानो की फसले नुकसान होने के कगार मे पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button