Breaking
Breaking Newsलाइफ स्टाइल

जानें कैसे Choose करें पार्टी वेयर या ट्रेडिशनल वेयर के लिए जूलरी

आउटफिट की नेकलाइन वी शेप है, तो आप चोकर का ऑप्शन चुनें, जो बिल्कुल गले से चिपका हुआ रहता है। हैवी हो या लाइट, चोकर वी नेक पर बहुत फबता है। ब्लाउज़ हो या इंडो-वेस्टर्न, दोनों के साथ इसे पहना जा सकता है।

वैसे तो ऐसी ड्रेसेज़ के साथ भी चोकर बहुत क्लासी लगता है। तो मोतियों, पोल्की, स्टोन्स वाले अलग-अलग तरह के चोकर को इस तरह की ड्रेसेज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करें। बस ध्यान रहे इसके साथ कानों में भी बहुत हैवी कुछ न पहनें वरना पूरा लुक बहुत हैवी लगने लगेगा।

बोट नेक ड्रेसेज़ के लिए

ऐसी नेकलाइन वाली ड्रेसेज में गर्दन के साथ कंधे भी हाईलाइट होते हैं। बोट नेकलाइन के साथ आप ओपेरा लेंथ नेकलेस कैरी कर सकती है। ये नेकलेस बस्ट लाइन तक लंबे होते हैं और फेमिनिन लुक देते हैं।

हाई नेक ड्रेसेज़ के लिए

हाई नेक टॉप हो, ड्रेस या फिर ब्लाउज़ इसके साथ आप ओपेरा लेंथ यानी 24-32 इंच वाले नेकलेस कैरी करें। प्लेन हाई नेक आउटफिट के साथ लॉन्ग या हैवी मिड लेंथ नेकपीस बहुत फबती है और इसे पहनकर आप सबसे अलग और सबसे स्पेशल नजर आएंगी।

वर्किंग लेडीज़ के ज्यादातर आउटफिट्स कॉलर नेक होते हैं तो शर्ट हो या टॉप इसके साथ आप भी आप लॉन्ग चेन टीमअप करें। ये ऑफिस के हिसाब से ओवर भी नहीं लगेगी और बिल्कुल सादा लुक भी नहीं नजर आएगा।

Related Articles

Back to top button