राष्ट्रीय
कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड, 140 दिन में सबसे ज्यादा मरीज, तीन की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेजी से देखने को मिली है। 140 दिन के अंदर संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 1300 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7605 हो गई है। बुधवार को संक्रमण से तीन लोगों ने जान भी गंवा दी। मरने वाले मरीज कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट से थे। देश में संक्रमण के चलते अब तक पांच लाख 30 हजार 816 लोगों की मौत हो चुकी है।