Breaking
उत्तर प्रदेशराज्य

वन्य जीव सप्ताह के क्रम में कार्यक्रम आयोजित

बालिकाओं ने निबंध एवं चित्रकला से वन्य जीव संरक्षण का दिया सन्देश।

भारतेन्दु शुक्ल

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।

सीतापुर। बिसवाँ रेंज के अन्तर्गत कृष्णा देवी म्यू० गर्ल्स इण्टर कॉलेज बिसवाँ में ‘वन्य जीव सप्ताह’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोंगिता में प्रतिभाग किया गया। चित्रकला प्रतियोंगिता में 11B की छात्रा कु० छाया प्रथम, एना द्वितीय चाहत गुप्ता, तृतीय स्थान पर एवं इसी क्रम में निबन्ध प्रतियोंगिता में कक्षा 11B की छात्रा कु० अर्चना प्रथम कु० निधि, द्वितीय कु० स्मृति पाण्डेय, तृतीय स्थान प्राप्त कर विजयी रही। उक्त विजयी छात्रओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्करों से एवं छात्रा कु० श्वेता यादव, कु० तनिष्का गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया तत्पश्चात ए० के० सिद्दीकी क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा छात्राओं को वन्य जीवों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त अवसर पर अनिरूद्ध कुमार वन दरोगा, राजनाथ यादव वन दरोगा, शिखा शुक्ला वन रक्षक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button